उपमुख्यमंत्री परमेश्वर समेत सभी कांग्रेस मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

बेंगलुरु। कर्नाटक की जनता दल (एस) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ जी परमेश्वर सहित सभी कांग्रेस मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है। कर्नाटक मामलों के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने आज यहां इसकी पुष्टि करते हुए दावा किया कि यह कदम राज्य में गठबंधन सरकार को बचाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि आज सरकार के संकट पर हमने विस्तृत चर्चा की है। हम सभी 21 मंत्रियों से मिले। मंत्रियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। मंत्री ज़मीर अहमद खान ने विश्वास व्यक्त किया कि 10 बागी विधायकों में से कम से कम 6-7 वापस आ जाएंगे। मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि पार्टी के हित में सभी मंत्री किसी भी पद का त्याग करने के लिए तैयार हैं। निर्दलीय विधायक एच नागेश के इस्तीफे पर शिवकुमार ने कहा कि उन्हें अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपना होगा। 
इससे पहले उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने पार्टी के सभी मंत्रियों के साथ नाश्ते पर बैठक की। उन्होंने कहा था कि यदि पार्टी उन्हें इस्तीफ़ा देने के लिए कहेगी है तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि 13 विधायकों द्वारा शनिवार को इस्तीफा दिए जाने के बाद से राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। सभी असंतुष्ट विधायक मुंबई में डेरा डाले हुए हैं और आज नागेश भी वहां के लिए रवाना हो गए हैं। 

This post has already been read 6846 times!

Sharing this

Related posts