गिरिडीह । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने दावा किया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 14 सीटों पर विपक्षी गठबंधन की जीत होगी। उन्होंने कहा कि एनडीए की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बना विपक्षी गठबंधन भाजपा को शिकस्त देगा।
सोरेन रविवार को गिरिडीह में झामुमो के बूथ स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव के लिए भी विपक्षी गठबंधन में लिखित मसौदा तैयार कर लिया गया है। चतरा और गोड्डा सीट पर दोस्ताना संघर्ष को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन के दृष्टिकोण से इस प्रकार के निर्णय होते हैं लेकिन झ्सका गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आजसू के आरोप पर हेमंत ने कहा कि सौदेबाजों की पार्टी कौन है, यह बताने की जरूरत नहीं है। हाल ही में आजसू ने स्वाभिमान यात्रा निकाली थी, वह किसके खिलाफ थी सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में झामुमो का मजबूत और विश्वसनीय जनाधार है। इससे पहले पार्टी के बूथ स्तरीय सम्मेलन में पार्टी प्रमुख ने कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिये। सम्मेलन में विपक्षी गठबंधन के गिरिडीह प्रत्याशी जगरनाथ महतो, जिला अध्यक्ष संजय सिंह, वरिष्ठ नेता सुदीप कुमार सोनू, दिनेश यादव, शहनवाज अंसारी आदि उपस्थित थे।
This post has already been read 7134 times!