रामसे ब्रदर्स के जीवन पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन

मुंबई। भारतीय सिनेमा जगत में 1970-80 के दशक में कम बजट की हॉरर फिल्मों का दौर लाकर क्रांति करने वाले रामसे ब्रदर्स के जीवन पर बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अजय देवगन बायोपिक बनाने जा रहे हैं। देवगन और प्रीति सिन्हा ने इन सातों भाइयों के जीवन पर फिल्म बनाने के अधिकार हासिल किए हैं? रितेश शाह ने द रामसे बायोपिक के शीर्षक से इसे लिखा है। रामसे ब्रदर्स ‘‘पुरानी हवेली, दो गज जमीन के नीचे, वीराना और बंद दरवाजा’’ जैसी फिल्में बनाकर मशहूर हुए थे। हॉरर और इरोटिका के अपने अनोखे मिश्रण के चलते ये फिल्में बहुत लोकप्रिय हुईं।

सिन्हा ने एक बयान में कहा, ल्लस्वर्गीय तुलसी रामसे और श्याम रामसे के परिवार ने हमें बायोपिक अधिकार देकर हम पर भरोसा किया है। अजय और मैं रामसे परिवार की तीन पीढिय़ों की मेहनत, जुनून और सफलता की आकर्षक यात्रा को पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

This post has already been read 8127 times!

Sharing this

Related posts