आदिवासियों को उखाड़ फेंकने की साजिश के खिलाफ 25 को होगा धरना : जेएमएम

रामगढ़ ।  झारखंड के जंगलों से आदिवासियों को बलपूर्वक बाहर निकालने की साजिश की जा रही है। झारखंड विकास मोर्चा सरकार की साजिश को सफल नहीं होने देगी। इस मुद्दे को लेकर 25 फरवरी को समाहरणालय में धरना दिया जायगा।
रामगढ़ में जेएमएम के जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू ने यह बातें कही। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि वन अधिकार अधिनियम को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे मामले में 13 फरवरी को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से कोई पैरवी नहीं होने के कारण कोर्ट ने अगली सुनवाई में बलपूर्वक जंगलों को खाली कराने का स्टेटस रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
किस्कू ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की साजिश यही है कि वह जंगल में रह रहे लोगों को बाहर निकाल कर उसकी जमीन कारपोरेट घरानों को उपलब्ध करा दिया जाए। झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार की इन साजिशों साजिशों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी।

This post has already been read 7869 times!

Sharing this

Related posts