दो दिन में हथियार जमा न करने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी

रामगढ़। जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन कराना और थाने में जमा कराने के लिए जिला प्रशासन के लिए कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को डीसी राजेश्वरी बी ने इस मामले में सभी लाइसेंसी हथियारधारकों को 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है। उन्होंने कहा है कि रामगढ़ जिले में कुल 342 हथियार के लाइसेंस जारी किए गए हैं। अब तक कुल 187 लोगों ने अपने लाइसेंस का सत्यापन कराया है और उन हथियारों को थाना में जमा कराया है। बाकी बचे 155 लोगों को भी नोटिस जारी किया गया है। लेकिन उन लोगों ने अब तक अपना हथियार थाने में जमा नहीं कराया है। उन सभी लोगों को 48 घंटे का ही समय दिया गया है। अगर सोमवार तक उनके हथियार थाना में जमा नहीं होेता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। डीसी ने बताया कि जिले में चुनाव आयोग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1950 पर अब तक कुल 176 कॉल आए हैं, जिसमें सूचना प्राप्त करने के लिए 114, सलाह देने के लिए 35 और शिकायत करने के लिए 19 लोगों ने कॉल किया था। इसके अलावा 8 कॉल ऐसे भी थे जो गलती से कट गए थे।

This post has already been read 8483 times!

Sharing this

Related posts