Jharkhand : झारखंड में ब्लैक फंगस के कुल 162 मरीज हैं। ब्लैक फंगस से राज्य में अब तक 31 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ब्लैक फंगस के 111 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। विभाग के अनुसार झारखंड में तीन अगस्त तक कोविड-19 के कुल 234 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अबतक कुल 11818617 सैम्पल की जांच की गई है।
और पढ़ें : रांची में हुआ लगभग 300 करोड़ रुपए का घोटाला, 19 प्रतिष्ठानों के नाम जारी
राज्य की कोविड-19 रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है। राज्य में कुल 234 सक्रिय मामलों में से 131 (55.98 प्रतिशत) मामले एसिम्टोमेटिक तथा 103 (44.02 प्रतिशत) मामले सिम्टोमेटिक श्रेणी के हैं। राज्य में तीन अगस्त को पाॅजिटिविटि दर 0.03 प्रतिशत पायी गयी। राज्य में अब तक कुल 347246 पाॅजिटिव कोविड-19 की पहचान हुई है तथा अब तक कुल 5129 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है। तीन अगस्त को वैक्सीन की 72576 डोज लगाई गयी, जिसमें से 48510 लोगों को पहली डोज एवं 24066 लोगों को दूसरी डोज दी गई। तीन अगस्त तक कुल 7998465 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। राज्य में अब तक कुल 1883547 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जा चुका है।
इसे भी देखें : ब्लैक फंगस” लक्षण और निदान बता रहे हैं मेडिका हॉस्पिटल के डॉक्टर अनुज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रिम्स एवं फूलो झानो चिकित्सा महाविद्यालय दुमका में सीओबीएएस (6800) लैब स्थापित की जा चुकी है। पीएम केयर्स फण्ड से बनने वाले पीएसए प्लांट कई अस्पतालों में अधिष्ठापित किए जा चुके हैं। जिसमें एम्स देवघर, पाटलिपुत्र मेडिकल कलेज और अस्पताल, धनबाद (एसएनएम मेडिकल कलेज), एमजीएम मेडिकल कलेज, जमशेदपुर, सदर अस्पताल, गोड्डा रिम्स, रांची, सदर अस्पताल, रांची सदर अस्पताल, पश्चिमी सिंहभूमि आदि शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार झारखंड में वैक्सीन का बैलेंस स्टॉक 476210 है। केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को अब तक वैक्सीन का 10166910 डोज दिया गया है।
This post has already been read 7893 times!