सीआईएसएफ जवान को बंदी बनाकर लूट लिए रुपए हो गए चंपत

Bokaro : बीसीसीएल के बरोरा प्रक्षेत्र संख्या एक के दामोदा स्थित वर्कशॉप में बीती मंगलवार की रात अपराधियों के एक दल ने हथियार के बल पर ड्यूटी कर रहे सीआईएसएफ जवान शिवजी यादव एवं आनंद मुर्मू को बंधक बनाकर वर्कशॉप से लगभग पांच लाख रुपये की तांबे की तार सहित 70 फीट कॉपर के केबल लूटकर चंपत हो गए।

और पढ़ें : रांची में हुआ लगभग 300 करोड़ रुपए का घोटाला, 19 प्रतिष्ठानों के नाम जारी

घटना के बाबत सीआईएसएफ जवानों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि लगभग दो बजे दस पंद्रह की संख्या में वर्कशॉप की चार दिवारी लांघ कर वर्कशॉप में घुस गए और हम दोनों को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर तार से बांध दिया। वर्कशॉप में रखा करीब पांच क्विंटल कॉपर तार और ट्रांसफार्मर कमरा का ताला तोड़कर लगभग 70 फीट कॉपर केबल लूट कर चलते बने। बंधक बने सीआईएसएफ जवानों ने घटना की सूचना मोबाइल से डुमरा स्थित सीआईएसएफ कैंप में दी।

इसे भी देखें : विराट और विराज, उम्र 7 साल, कारनामा : इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

लूट की घटना की सूचना पर बोकारो झरिया यूपी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल प्रारंभ की। वहीं वर्कशॉप में लूट की घटना पर सीआईएसएफ ने धनबाद से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। मगर रात्रि से हो रही वर्षा के कारण खोजी कुत्ते को भी कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। वर्कशॉप के इंजीनियर इंचार्ज तरुण कुमार ने बताया कि वर्कशॉप के स्टोर में रखें मोटर वाइंडिंग में उपयोग होने वाले करीब 5 क्विंटल तांबे की तार एवं वर्कशॉप स्थित सब स्टेशन का ताला तोड़कर लगभग 70 फीट कॉपर केबल की लूट हुई है।

This post has already been read 8435 times!

Sharing this

Related posts