ऑस्ट्रेलिया में भयानक बाढ़, हजारों लोग विस्थापित

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में सदी की सबसे भयानक बाढ़ आई है जिससे उत्तरपूर्वी हिस्से में हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।रिपोर्ट के मुताबिक,   ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी हिस्से में मानसून के समय भारी बारिश होती है, लेकिन हाल ही में हुई  वर्षा सामान्य स्तर से अधिक है। नदी  का पानी सड़को पर आ गया है   ।    अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों में और बारिश का अनुमान जाहिर किया है।अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरपूर्वी क्वींसलैंड के टाउंसविले  शहर में हजारों  निवासी बिना बिजली के रह रहे हैं और अगर बारिश जारी रही तो बीस हजार से अधिक मकानों के जलमग्न होने का खतरा है।
इस बीच राहत और बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है।   सैन्य कर्मी प्रभावित लोगों की मदद के लिए मिट्टी से भरे हजारों थैले के साथ भेजन के पैकेट भी बांट दे रहे हैं। क्वींसलैंड की प्रमुख ने   शनिवार को  संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मूल रूप से  20   साल में एक बार नहीं, बल्कि 100 साल में एक बार होने वाली घटना है।’’ उधर, मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बताया कि उत्तरी क्वींसलैंड राज्य के ऊपर धीमी गति से आगे बढ़ रहा मानसून के कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिससे कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है।

This post has already been read 10949 times!

Sharing this

Related posts