विमान में पिस्तौल लेकर घुसने की कोशिश करने के आरोप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है।

 नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे  
वह झारखंड के चतरा का रहने वाला है। उसके पास से .32 कैलिबर की एक पिस्तौल और 7.65 कैलिबर की सात कारतूसें बरामद हुई हैं। पुलिस बबलू को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। उसका नाम बबलू कुमार मुंडा है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बबलू शुक्रवार सुबह 6.48 बजे चेन्नई जाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट पहुंचा था। सीआइएसएफ द्वारा स्कैनर मशीन से सामान की जांच की जा रही थी, तभी बैग में कुछ संदिग्ध दिखा।
बबलू की मौजूदगी में ही उसका बैग खोला गया तो भीतर से एक पिस्तौल और सात कारतूस बरामद हुआ। दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण उसे हिरासत में ले लिया गया। सीआइएसएफ ने अपनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपित को कोलकाता पुलिस के हवाले कर दिया है।

This post has already been read 5456 times!

Sharing this

Related posts