नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेत्री व इंटरनेट सनसनी तैमूर अली खान की दादी शर्मिला टैगोर का कहना है कि अगर उनकी बायॉपिक बनती है तो उसमें उनकी पोती सारा अली खान ही मेरा रोल निभाएंगी। शर्मिला (74) ने रविवार को हैलो! हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स 2019 के दौरान मीडिया से बातचीत कर रही थीं। शर्मीला टैगोर ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी आत्कथा लिखने की शुरुआत की है। ऐसे में सवाल पूछा गया कि आत्मकथा लिखने के बाद आजकल लोग उसे बायॉपिक बनाने में देर नहीं करते, इस पर आपके विचार क्या हैं? जवाब में शर्मीलाजी ने बताया कि बायॉपिक बनाना हार्डकोर बिजनस का काम है, अगर कभी किसी निर्माता को लगा कि उनकी कहानी दर्शक देखना चाहते हैं और यह फायदेमंद भी होगा, तो जरूर बनाई जाएगी बायॉपिक। शर्मीला टैगोर से सवाल किया गया, आपकी पोती सारा अली खान भी बेहतरीन अभिनेत्री हैं, क्या वह आपकी बायॉपिक में आपकी भूमिका कर सकती हैं? जवाब में शर्मीलाजी कहती हैं, ‘क्यों नहीं, जरूर वह मेरी बायॉपिक में मेरी भूमिका निभा सकती हैं। सारा बहुत ज्यादा अपनी मां ( अमृता सिंह )की तरह दिखती हैं और मां की तरह ही बेहतरीन अभिनेत्री भी हैं।’ परिवार के बच्चों का काम देखकर खुश होतीं शर्मीला जी आगे कहती हैं, ‘यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे सभी पोते-पोतियां खुद आगे बढ़ते हुए परिवार की परंपरा को भी आगे बढ़ा रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं और इन सब चीज के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। बच्चों के बारे में यह सब सुनना और देखना सचमुच मुझे बहुत ज्यादा खुशी देता है।’ सारा अली खान के अभिनय और इंटरव्यू देखकर इम्प्रेस हुई शर्मीला टैगोर ने कहा, ‘मैं सारा के काम से बहुत खुश और इम्प्रेस हूं, खास तौर पर सारा के इंटरव्यू से बहुत ही ज्यादा इम्प्रेस हुई हूं। फिल्म से ज्यादा मुझे उनके सभी इंटरव्यू बहुत अच्छे लगे, वह बेहतरीन ऐक्ट्रेस तो हैं ही। उनके इंटरव्यू देखकर प्रतीत होता है कि वह कितनी हम्बल, पोलाइट और सैवी हैं। मुझे बहुत गर्व है सारा पर।’
This post has already been read 5750 times!