क्या सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो JMM छोड़ेगे?

रांची: सिल्ली के पूर्व विधायक अमित कुमार महतो (Amit Kumar Mahto) ने झामुमो (JMM) छोड़ने की चेतावनी दी है. अमित कुमार ने फेसबुक वाल में मैसेज पोस्ट करके कहा है कि वे सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम देते हैं. अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे.

उन्होंने अपने फेसबुक वाल में लिखा है कि अगर एक महीने के अंदर हेमंत सरकार पूर्ण विचार करते हुए खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति नहीं बनाती है और बाहरी भाषाओं को क्षेत्रीय भाषा की सूची से नहीं हटाती है तो वे आगागी 20 फरवरी को झामुमो से इस्तीफा दे देंगे.

इसे भी देखे : लायंस क्लब ऑफ राँची ईस्ट ने किये अनेकों सेवा कार्य

बतातें चलें कि जेएमएम ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पुरानी स्थानीय एवं नियोजन नीति को खत्म करने एवं खतियान के आधार पर नयी नीति बनाने की घोषणा की थी.

This post has already been read 27144 times!

Sharing this

Related posts