Jharkhand : रांची जिला खो-खो संघ के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय सब जूनियर , जुनियर एवं सीनियर बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन लीची बागान प्रांगण , सेक्टर -2 , धुर्वा (जगन्नाथपुर थाना के पीछे) रांची में खुली चयन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
Bollywood : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का शानदार टीजर जारी, जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक
प्रतियोगिता के आधार पर रांची जिला खो-खो बालक-बालिका टीम का चयन किया गया है, जो 21 नवम्बर को आयोजित टायो क्लोनी ,गम्हरिया , सरायकेला खरसावां में राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में रांची जिला का नेतृत्व करेंगे । सब जुनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता इसी माह 27 से 1 दिसम्बर तक ,उना ,हिमाचल प्रदेश में आयोजित होगी।
जिला टीम की घोषणा रांची जिला खो-खो संघ के महासचिव अजय झा ने की :
आज चयन प्रतियोगिता के दौरान झारखंड राज्य खो-खो संघ के पदाधिकारी संतोष प्रसाद , विवेक कुमार,सुनिल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
ऐतिहासिक फैसला : भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को ‘जन-जातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा
रांची जिला सबजुनियर बालक-बालिका खो-खो टीम इस प्रकार है:-
बालक वर्ग:- शनि कुमार (कप्तान) , रोहण नायक (उपकप्तान) ,शिवा कुमार,शिवम कुमार, पिंटू कुमार, आकाश नायक, संदीप कुमार,राज कुमार , प्रिन्स कुमार,अमन कुमार, ब्रजेश कुमार, विशाल कुमार
बालिका वर्ग:- खुशी कुमारी (कप्तान) ,अनुशिखा कुमारी (उपकप्तान) , प्रीति कुमारी,मनीता उरांव, सुनैना कुमारी,अनीशा कुमारी , आरती कुमारी , मंजूशा कुमारी , तुलसी कुमारी, खुशी कुमारी , काबेरी कुमारी , वैष्णवी कुमारी
प्रशिक्षक:- राकेश नायक
मुख्य प्रशिक्षक:- निखिल कुमार
प्रबंधक:- रोहित नायक
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें!
This post has already been read 17845 times!