income tax : 3.85 करोड़ रुपये नकदी के साथ 60 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का कुलसा.

Patna : आयकर विभाग की बड़ी करवाई में 3.85 करोड़ रुपये नकदी के साथ 60 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी पकड़ी गई है. पटना के अमहरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुवे झारखंड के वघर समेत कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस करवाई में 60 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी पकड़ी गई है. जबकि देवघर ठिकाने पर 3.85 करोड़ रुपये नकदी बरामद की गई है. इसे गिनने के लिए आयकर विभाग की टीम को मशीन लगानी पड़ी. इस मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई बुधवार की दोपहर से शुरू की जो गुरुवार को भी जारी है. देवघर में छापेमारी अमहरा कुंज में चल रही है. यह घर बिहार के चकाई में पदस्थापित रेंजर राजेश सिंह का है. राजेश सिंह अमहरा कंस्ट्रक्शन के मालिक राकेश सिंह के भाई हैं.\

पटना, देवघर, पुणे, कोलकाता, मुंबई में एक साथ हुई छापेमारी

आयकर विभाग ने देवघर, पटना, पुणे, कोलकाता और मुंबई में बुधवार को टैक्स चोरी को लेकर अमहरा कंस्ट्रशन कंपनी के विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी हुई. छापेमारी में अबतक कुल 60 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी मिली है. देवघर के सत्संग मोड़ से जसीडीह जाने वाले रास्ते अमहारा कुंज में हुई छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों को 3.85 करोड़ रुपये नकदी मिले. इस आवास पर आयकर की टीम ने कई घंटे तक तलाशी ली. आवास पर मिले नकदी की गिनती के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों ने देवघर के विभिन्न बैंको से मशीन लाकर रुपये की गिनती कराई.

This post has already been read 13670 times!

Sharing this

Related posts