रांची ग्रेटर ने किया सहयोग, लड़की ने की आभार प्रकट
आज दिनांक 16 सितंबर 2021 को लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर के द्वारा नया टोली, रांची निवासी एक लड़की जो अपने कान से सुन नहीं सकती थी उसे कान में लगाने के लिए ध्वनि यंत्र क्लब के प्रशासनिक पदाधिकारी लॉयन धर्मेंद्र सिन्हा जी के द्वारा दिया गया।
पत्रकार हमला मामले में एसएसपी ने किया एसआईटी का गठन, इनाम घोषित ,पोस्टर जारी
ध्वनि यंत्र पाकर लड़की बेहद खुश एवं भावुक हो गई और उसके आंखों से खुशी के आंसू टपकने लगा,उसे यकीन नहीं हो रहा था कि अब वह सुन भी सकती है।क्लब द्वारा लड़की के उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ कार्यक्रम की समापन की गई।
डिस्ट्रिक 322-ए के लायनिस्टिक साल 2020-21 के सम्मान तथा आभार समारोह
इस मौके पर रांची ग्रेटर के अध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी, सचिव गणेश प्रसाद सिंह, प्रशासनिक पदाधिकारी धर्मेंद्र सिन्हा,पूर्व अध्यक्ष सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश केडिया, फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट प्रेम शंकर मिश्रा एवं समाजसेवी शिव किशोर शर्मा उपस्थित थे।
लायंस क्लब ऑफ राँची ईस्ट के द्वारा 320 जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया
This post has already been read 19993 times!