लायंस क्लब ऑफ राँची ईस्ट के द्वारा फूड फॉर हंगर कार्यक्रम के तहत फिरायालाल प्याऊ में 320 जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था का प्रयास रिलीविंग द हंगर कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को भोजन कराकर उनके भूखे पेट को भरना है।
इसे भी देखे : गणेश चतुर्थी पर इन पांच खास मंदिरों में जरूर जाए मन्नत होगी पूरी
इस सेवा कार्यक्रम के स्पॉन्सर श्री संजय कुमार मोतीलाल जैन, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन संतोष कुमार अग्रवाल एवं प्रोजेक्ट गाइड लायन रोहित जायसवाल थे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन प्रदीप जैन, लायन सुनील केडिया, लायन अमित कुमार, लायन विशेष केडिया, लायन राम कृष्ण जी, लायन राम बालक वर्मा, लायन सुनील माथुर, लायन नीरज साहा, लायन अमरचंद बेगानी, लायन सरिता बेदी, लायन संतोष कुमार अग्रवाल, लायन दिनेश लाल ठाकुर, लायन प्रेम जायसवाल एवं अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी क्लब के जन सम्पर्क पदाधिकारी लायन राम कृष्ण जी ने दी।
This post has already been read 16955 times!