Realme C25Y : भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ कई और फीचर्स, कीमत ₹10999

Business : नए स्मार्टफोन Realme C25Y को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Realme C25Y में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रियलमी अपनी सी सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन है ! इसके अलावा Realme C25Y में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी है, जिसके साथ 18W की क्लिक चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर दिया गया है।

और पढ़ें : Hamaaree Sehat : बढ़े प्रोस्टेट का इलाज समय पर ना कराने से पुरुषों में कैंसर की संभावना बढ़ती है

Realme C25Y की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप डिजाइन फुल स्क्रीन एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 फीसदी है। इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है।

Realme C25Y की कीमत
realme C25Y को दो कलर में बाज़ार में उपलब्ध किया गया है ! जिनमें ग्लेशियर ब्लू और मेटल ग्रे शामिल हैं। फोन की प्री-बुकिंग 20 सितंबर से शुरू होगी और बिक्री 27 सितंबर से फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर और रियलमी की साइट से होगी। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है।

Realme C25Y की बैटरी
रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट है। बैटरी को लेकर 48 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। इसके साथ सुपर बैटरी सेविंग मोड भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।

इसे भी देखें : ये वीडियो पंजाब के गांव की है, बच्चा इंजेक्शन लेने से घबरा रहा है और अजीब रिएक्शन दे रहा है

Realme C25Y का कैमरा
realme C25Y में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट है। कैमरे के साथ एचडीआर और ब्यूटी जैसे कई मोड्स मिलेंगे। सेल्फी के लिए रियलमी के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

This post has already been read 32722 times!

Sharing this

Related posts