7 दिनों तक जावा जगाने का काम करमईत बहनों के द्वारा किया जाएगा

आज दिनांक 10/ 9/2021 को चडरी सरना समिति के द्वारा करम पूजा को लेकर करमईत बहनों ने बोड़या नदी से बालू लाकर चडरी अखाड़ा में शुद्धता के साथ 5 तरह का बीज गेहूं, जव, उरद, धान, मकई, एवं हल्दी मिलाकर शुद्धता के साथ करमईत बहनो ने जवा उठाया और करम त्यौहार का शुभारंभ किया।

इसे भी देखे : गणेश चतुर्थी पर इन पांच खास मंदिरों में जरूर जाए मन्नत होगी पूरी

करम जवा का 7 दिनों तक जवा जगाए कार्यक्रम चडरी अखाड़ा में संध्या समय मे जवा लाकर कर जगाने का काम करमईत बहनों के द्वारा करम गीत एवं जवा गीत गाकर 7 दिनों तक जावा जगाने का काम करमईत बहनों के द्वारा किया जाएगा।करमईत बहनो के द्वारा जवा उठाया गया है वह बहने पवित्रता के साथ शुद्ध भोजन करेंगे साथ ही साथ रहन सहन करमईत बहने शुद्धता के साथ रहेंगे।

This post has already been read 15490 times!

Sharing this

Related posts