जमीन का हुआ एग्रीमेंट, चली गोली हुई हत्या

RANCHI : पुलिस के अनुसार हिनू के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मो अल्ताफ नाम के युवक को निशाना बनाकर उस पर छह राउंड फायरिंग की। फायरिंग में अल्ताफ को चार गोलियां लगीं। गंभीर हालत में अल्ताफ को आनन-फानन में रिम्स भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अल्ताफ डोरंडा के रहमत कॉलोनी रहने वाला था। अल्ताफ सचिवालय कर्मी के अलावा जमीन का कारोबार से भी जुड़ा था।

और पढ़ें : झारखंड में बढ़ने लगा है, ब्लैक फंगस का कहर

घटना की सूचना मिलते ही अल्ताफ के परिजनों ने कहा कि पहले ही कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अगर धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती। अल्ताफ के घर वाले इस मामले में रांची नगर निगम की एक महिला पार्षद के पति मो. रिजवान पर आरोप लगा रहे हैं।

इसे भी देखें : आप दांत के बीमारी से परेशान हैं या आपके बच्चों के दांतो में सड़न हो रही हो तो पूरी वीडियो जरूर देखें

मृतक के दोस्त जिलानी का कहना है कि रिजवान ने ही हत्या कराई है। बताया गया कि एक जमीन को लेकर दस दिन पहले ही रिजवान और अल्ताफ के बीच झगड़ा हुआ था। उसी झगड़े का बदला लेने के लिए रिजवान ने इस वारदात को अंजाम दिया। रिजवान और अल्ताफ दोनों ने एक ही जमीन का एग्रीमेंट करा रखा था और इसे लेकर विवाद चल रहा था।

सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। शहर के सभी एग्जिट प्वाइंट पर चेकिंग चलाई जा रही है।

This post has already been read 6507 times!

Sharing this

Related posts