मोबाइल छीनने की कीमत चुकानी पड़ी मौत से

RANCHI : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू मदरसा हुसैनिया रोड के रहने वाले युवक अफान (21)की मौत के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। अरगोड़ा थाना में दीपक केरकेट्टा नाम के व्यक्ति के ओर से दिए आवेदन में कहा गया है कि मोबाइल छिनतई कर भागने के दौरान गिर जाने अफान की मौत हो गई। बचने के लिए अफान दीवार कूदकर एक घर में घुस गया, लेकिन लोगों ने उसे घेर कर बुरी तरह से मारपीट की। उन्होंने कहा कि पीसीआर की ओर से कॉल करके हमलोगों को जानकारी दी गयी। बदहवास हम सभी भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अफान को मृत घोषित कर दिया।

और पढ़ें : जमीन का हुआ एग्रीमेंट, चली गोली हुई हत्या

परिजनों ने कहा कि चार भाइयों में अफान घर में सबसे छोटा था। वह अपने परिवार के कारोबार फ्लेक्स प्रिंटिंग के काम से जुड़ा हुआ था। वह किसी तरह का गलत काम नहीं करता था। अरगोड़ा थाना में दीपक केरकेट्टा नाम के व्यक्ति के द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि वह रेलवे ग्रुप डी का कर्मचारी है। बुधवार की सुबह के करीब 4:30 बजे रांची से लोहरदगा जाने वाली ट्रेन से ड्यूटी करने जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात युवक दीपक का मोबाइल लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। उसके पीछे-पीछे दीपक भी ट्रेन से कूदकर उसका पीछा करना शुरू कर दिया।

इसे भी देखें : श्री हनुमान मंदिर की कलश यात्रा

करीब डेढ़ किलोमीटर दौड़ने के बाद मोबाइल लेकर भागने वाला युवक कडरू सरना टोली में सरना स्थल के सामने ठोकर खाकर गिर गया। इसी दौरान दीपक ने उससे अपना मोबाइल ले लिया। युवक काफी हाफ रहा था। दीपक का कहना है कि वह मौके पर काफी चिल्लाया लेकिन वहां पर कोई व्यक्ति नहीं था। इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिसकर्मियों को देखा। जिसे आवाज देकर अपने पास बुलाया और कहा कि मोबाइल लेकर भागने वाले युवक की हालत ठीक नहीं है । इसके बाद पुलिसकर्मियों के द्वारा पीसीआर पांच को कॉल किया गया। पीसीआर- पांच के द्वारा आनन-फानन में युवक को रांची का सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू मदरसा हुसैनिया रोड के रहने वाले 21 वर्षीय युवक अफान के रूप में हुई।

This post has already been read 6754 times!

Sharing this

Related posts