झारखंड में बढ़ने लगा है, ब्लैक फंगस का कहर

JHARKHAND : झारखंड में बुधवार को ब्लैक फंगस से एक की मौत हो गई। जबकि दो नए मरीज मिले हैं। ब्लैक फंगस से अब तक झारखंड में 30 लोगों की मौत हुई है। झारखंड में ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 158 है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 98 मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए हैं जबकि 8 मरीज संदिग्ध हैं। वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस के 81 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

और पढ़ें : सपना सच कर दिखाया आकाश ने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार झारखंड में कोविड-19 के वर्तमान में कुल 347 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अबतक कुल 1,06,35,714 सैम्पल की जांच की गई है। राज्य की कोविड-19 रिकवरी दर 98.42 तथा मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है। राज्य में कुल 347 सक्रिय मामलों में से 262 (75.50 प्रतिशत) मामले एसिम्टोमेटिक तथा 85 (24.50 प्रतिशत) मामले सिम्टोमेटिक श्रेणी के हैं।

इसे भी देखें : आप दांत के बीमारी से परेशान हैं या आपके बच्चों के दांतो में सड़न हो रही हो तो पूरी वीडियो जरूर देखें

राज्य में 13 जुलाई को पाॅजिटिविटि दर 0.07 प्रतिशत पायी गयी। राज्य में अब तक कुल 3,46,411 पाॅजिटिव कोविड-19 की पहचान हुई है तथा अब तक कुल 5,120 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है। 13 जुलाई को वैक्सीन की 1,42,006 डोज लगाई गयी, जिसमें से 86,005 लोगों को पहली डोज एवं 56,001 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

This post has already been read 5052 times!

Sharing this

Related posts