Viral News : दुल्हन ने भरे मंडप में दुल्हे से कहा- ‘गेट आउट’, जब …..

Viral News : उत्तर प्रदेश के औरैया में आखरी वक्त पर शादी हुई रद्द. यह अनोखा मामला तब सामने जब आखिरी वक्त पर शादी इसलिए रद्द कर दी गई क्योंकि दूल्हा बिना चश्मे के अखबार नहीं पढ़ सकता था.

मोटरसाइकिल गिफ्ट में दी गई
औरैया में सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जमालपुर गांव के निवासी अर्जुन सिंह ने अपनी बेटी अर्चना की शादी बंशी गांव के निवासी शिवम के साथ तय की थी. शिवम को पढ़ा-लिखा लड़का जानकर पिता ने जल्दी ही शादी की तारीख भी तय कर दी थी और शादी की सारी तैयारियां भी शुरू कर दी थीं. 20 जून को जब अर्जुन सिंह के द्वार पर बारात पहुंची, तो उन्होंने दूल्हे को मोटरसाइकिल गिफ्ट के रूप में देकर उसका स्वागत किया.

जब शक हुवा दुल्हन को दुल्हे पर
शादी के दिन जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा, तब वह पूरे टाइम मंडप के आस-पास काला चश्मा लगाए घूमता रहा. अब तक सब ठीक चल रहा था, लेकिन जब दूल्हा रात के समय भी मंडप में काला चश्मा लगाकर बैठा रहा. यह देखकर दुल्हन और उसके परिजनों को कुछ शक हुआ, तो उन्होंने दूल्हे से इस बाबत पूछताछ की.

इसे भी देखे :  पेट्रोल ने बढ़ाई सबकी चिंता, बिगड़ी लोगों की बजट

दुल्हन के परिजनों ने जब दुल्हे को हिंदी अखबार पढ़ने को कहा
दुल्हन के परिजनों ने इसके बाद दूल्हे से बिना चश्मे के हिंदी अखबार पढ़ने के लिए कहा, लेकिन वह इसमें नाकाम रहा. इसके बाद दुल्हन और उसके परिवार के लोगों को पता चला कि दूल्हे की नजर कमजोर है और वह बिना चश्मे के पढ़-लिख नहीं सकता. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के परिजनों ने भी दुल्हन के फैसले का सम्मान करते हुए शादी रद्द कर दी. दूल्हे को बेरंग होकर बारात के साथ वापस लौटना पड़ा.

दुल्हन के पिता ने कहा- ‘हमारे साथ हुआ धोखा’
बेटी की शादी रद्द हो जाने के बाद दुल्हन के पिता ने कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब मैं शादी से पहले भी लड़के को देखने गया था, तो उस दिन भी लड़का पूरे टाइम काला चश्मा लगाकर घूम रहा था, तब मुझे लगा कि शायद लड़के ने फैशन में काला चश्मा पहन रखा है. उन्होंने आगे कहा कि हमें अजीब तब लगा कि जब दूल्हा शादी के दिन भी पूरे टाइम काला चश्मा लगाए रहा. दूल्हे की सच्चाई बाहर आने के बाद लड़की के पिता ने अपनी बेटी की खुशी के लिए शादी रद्द कर दी.

This post has already been read 6979 times!

Sharing this

Related posts