Ranchi : Covaxin 2nd Dose के लिए टीकाकरण केंद्रों की सूची

45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 11 टीकाकरण केंद्र
18-44 आयु वर्ग के लिए 02 केंद्रों में मिलेगा

रांची जिला के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही Covaxin 2nd Dose के लिए भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

■45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए (Covaxin 2nd Dose) टीकाकरण केंद्रों की सूची

  1. सेंट्रल स्कूल, सेक्टर-2 धुर्वा
  2. कॉमर्स सेंटर, अशोक नगर
  3. यूपीएचसी, चुटिया
  4. प्रोजेक्ट भवन
  5. नेपाल हाउस
  6. हटिया स्कूल
  7. रेड क्रॉस हॉस्पिटल
  8. राजकीय प्राथमिक विद्यालय-2(हिन्दी)थड़पकना
  9. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीएमपी वन केंपस डोरंडा
  10. पुलिस लाइन
  11. गवर्मेंट स्कूल, बजरा

इसे भी देखे :  पेट्रोल ने बढ़ाई सबकी चिंता, बिगड़ी लोगों की बजट

18-44 वर्ष आयुवर्ग के लिए (Covaxin 2nd Dose) टीकाकरण केंद्रों की सूची

  1. नेपाल हाउस (वर्कप्लेस)
  2. सीसीएल हॉस्पिटल, गांधीनगर

This post has already been read 6260 times!

Sharing this

Related posts