35 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला 20 को

पाकुड़ । पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे  पाकुड़ जिले में लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ व महेशपुर तीन विधानसभा क्षेत्र हैं।जिनमें से दो पाकुड़ व महेशपुर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लगभग आधे मतदान केंद्र सीमावर्ती क्षेत्रों में ही है।जबकि जनजातीय बहुल लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र दुर्गम पहाड़ों एवं जंगलों वाला है। जिले में कुल 7 लाख 36 हजार 287 मतदाता है, जिनमें से 3 लाख 69 हजार 501 पुरुष व 3 लख 66 हजार 786 महिला मतदाता है।वहीं विधानसभावार बात की जाए तो लिट्टीपाड़ा में 98 हजार 306 पुरुष व 1 लाख 1 हजार 483 महिला मतदाता यानी कुल 1 लाख 99 हजार 789 मतदाता है।

जबकि पाकुड़ विधानसभा में कुल 3 लाख 20 हजार 32 मतदाता है। जिनमें से 1 लाख 63 हजार 216 पुरुष व 1 लाख 56 हजार 816 महिला मतदाता है तो महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 16 हजार 466 मतदाताओं में से पुरुष 1 लाख 7 हजार 979 व 1 लाख 8 हजार 487 महिला मतदाता है।

उल्लेखनीय है कि पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 1014 मतदान केंद्र हैं। जिनमें से विधानसभावार मतदान केंद्रों की ओर नजर डालें तो लिट्टीपाड़ा में कुल 272 तथा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में पाकुड़ सदर प्रखंड व शहरी क्षेत्र के अलावे साहेबगंज जिले का बरहरवा प्रखंड भी आता है।इसमें कुल 434 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।वहीं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 308 मतदान केंद्र है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाये गए 1014 मतदान केंद्रों में से 391 अतिसंवेदनशील तथा 423 संवेदनशील व शेष 200 मतदान केंद्र सामान्य है।जिनमें से सर्वाधिक अतिसंवेदनशील 171 व 210 संवेदनशील मतदान केंद्र पाकुड़ विधानसभा में है।

This post has already been read 11257 times!

Sharing this

Related posts