मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजित

पाकुड़। विधानसभा आम चुनाव में मतदाताओं की अहम भागीदारी निभाने के लिये शुक्रवार को सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को संदेश देते हुये बताया कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। जिसमें सभी राज्यवासियों की भागीदारी अहम है। इसे हमलोग अन्य पर्वो की तरह उत्साह पूर्वक मनाये। हमलोग अपने – अपने मत का प्रयोग अवश्य करें, ताकि एक अच्छे लोकतंत्र का निर्माण हो सके। कलाकारों ने दर्शक को नाटक और गीत के माध्यम से यह भी बताया कि हर मतदाताओं का अपना मत कितना महत्वपूर्ण है। चुनाव में मतदाताओं का शत-प्रतिशत योगदान हो इसके लिये स्वीप कोषांग के माध्यम से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास तेजी से किया जा रहा है। पिछले चुनाव से और अधिक मतदाता प्रतिशत बढ़े। अधिक-से-अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

This post has already been read 6501 times!

Sharing this

Related posts