सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन गंभीर

दुमका। हंसडीहा देवघर एनएच 133 पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमनाकुड़ा मोड़ के समीप गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे में तीन लोग घायल हो गये। मृतकों में एक की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बरकुंडी गांव निवासी गौतम कुमार यादव (30) के रूप में की गयी हैं। गौतम वर्तमान में दुमका जिला स्कूल में शिक्षक के रूप में नियुक्त थे और दुमका में ही रहते थे। दूसरे मृतक की पहचान अभिषेक कुमार चौधरी (35) के रूप में हुई है। अभिषेक दुमका नेशनल स्कूल के समीप कैफे चलाता था। घायलों की पहचान लालू कुमार, पवन यादव, विजय प्रसाद साह के रूप में हुयी है जो दुर्घटनाग्रस्त कार के पीछे बैठे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया। चिकित्सकों ने घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल विजय को देवघर रेफर कर दिया। जबकि मामूली रूप से घायल अन्य दो युवकों को इलाज के बाद सरैयाहाट स्वास्थ केंद्र से ही घर भेज दिया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पांचों युवक दुमका से कार में सवार होकर खुटेरी (नोनीहाट) से सरैयाहाट थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव जा रहे थे। इसी बीच हंसडीहा थाना क्षेत्र के धमनाकुड़ा मोड़ के ठीक पहले कार का पिछला टायर पंक्चर हो गया और असंतुलित होकर बिजली खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और कार का आधा हिस्सा खम्बे के बीचोंबीच जा गुसा। जिससे आगे बैठे गौतम और अभिषेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। शव और हादसे में घायल गाड़ी में बुरी तरह से फंसे हुए थे जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

This post has already been read 9508 times!

Sharing this

Related posts