पाकुड़ । जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 20 दिसंबर को होनेवाले मतदान के लिए 12 दिसंबर से 19 दिसंबर तक डाक मतपत्र से मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि चुनाव कार्य में हिस्सा लेनेवाले मतदान कर्मी, कोषांग कर्मी, पुलिस कर्मी, परिवहन कर्मी, चिकित्सा कर्मी, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं सेक्टर पदाधिकारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान कराया जाना है। इसके लिए अलग – अलग कुल चार फैसिलिटेशन सेंटर (सुविधा केंद्र ) खोले गए हैं।
डाक मत पत्र कोषांग द्वारा मतदान के लिए बनाएं गए सुविधा केंद्रों में राज प्लस टू विद्यालय पाकुड़, मध्य विद्यालय धनुषपूजा पाकुड़, पुलिस लाइन (नया) पाकुड़ और बाजार समिति परिसर, पाकुड़ शामिल है। राज प्लस टू विद्यालय में मतदान पदाधिकारियों के लिए 12 एवं 13 दिसंबर को सुबह दस बजे से अपराह्न चार बजे तक, मध्य विद्यालय धनुषपूजा पाकुड़ में मतदानपदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी और माइक्रो आब्जर्बर 12, 13, 14 एवं 15 दिसंबर को सुबह दस बजे से अपराह्न चार बजे तक, पुलिस लाइन (नया) पाकुड़ में पुलिस कर्मियों के लिए 17 दिसंबर को सुबह दस बजे से अपराह्न चार बजे तक एवं बाजार समिति परिसर पाकुड़ में चालक, क्लीनर, कंडक्टर और सभी मतदान पदाधिकारियों के लिए 19 दिसंबर को सुबह दस बजे से अपराह्न चार बजे तक डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान होगा। इसके लिए डाकमत पत्र कोषांग ने कर्मियों को सभी सुविधा केंद्रों में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।
This post has already been read 7781 times!