आठ युवक नेपाल में फंसे, परिजनों की सरकार से गुहार

खूंटी। खूंटी के आठ युवक नेपाल में फंसे हुए हैं। उनमें से दो को नेपाल पुलिस ने चोरी की कार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आठों युवक दो कारों से नेपाल गए थे। युवकों ने व्हाट्सएप के माध्यम से अपने संबंधियों को सूचना दी कि नेपाल के कस्टम ऑफिसर दोनों को छोड़ने के एवज में चार लाख 50 हजार रुपये  जमा करने कह रहे हैं ।

यह युवक सात नवम्बर को नेपाल घूमने गये थे। परिजनों को बताया कि बच्चों ने मोबाइल मैप की मदद से जिस रूट से नेपाल में प्रवेश किया,  वहां कोई चेक पोस्ट नहीं थी। इसके कारण वे परमिट नहीं बनवा सके। काठमांडू के कोटेश्वर थाना पुलिस ने परमिट न होने के कारण उन्हें रोका।

एक कार को चोरी की बताते हुए राहुल साहू और शुभम साहू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दोनों कारों (जेएच 1 बीटी 1837) तथा (जेएच 01 डीसी 0214) को जब्त कर लिया। सचिन कुमार, गौरव कुमार, मोहम्मद दानिश, धीरज कुमार और विशाल कुमार अभी भी नेपाल में फंसे हुए हैं। परेशान परिजनों ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। 

This post has already been read 7171 times!

Sharing this

Related posts