बोकारो। तेनुघाट डैम में नहाने के दौरान दो युवक बह गये। हालांकि इनका एक अन्य सहयोगी बच गया, जिसकी पहचान आदित्य कुमार के रूप में की गयी है।
बताया जाता है कि बोकारो के सेक्टर-5 के रहने वाले सोहित राज, सेक्टर-6 का रवि राज और आदित्य कुमार तीनों छात्र बॉस्केटबाल खेलने के लिए अपने घर से निकले। तीनों एक साथ मोटरसाइिकल से तेनुघाट पहुंचे। बॉस्केट बाल खेलने के पहले तीनों डैम में नहाने चले गये। नहाने के क्रम में रवि राज और सोहित बह गये। यह देख आदित्य ने शोर मचाना शुरू किया। यह देख स्थानीय लोग वहां पहुंचे लेकिन तब तक दोनों बह गये थे।
घटना की सूचना मिलते ही तीनों छात्रों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही गोताखोरों की मदद से दोनों का शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक शव नहीं निकाला जा सका था।
This post has already been read 9196 times!