गोड्डा। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गोड्डा प्रखंड के सोनडीहा गांव में अदाणी फाउंडेशन की तरफ से जागरूकता रैली निकाली गई। अदाणी फाउंडेशन के सुपोषण कार्यक्रम से जुड़ी संगिनी बहनों ने घर-घर जाकर बच्चों, किशोर-किशोरी एवं महिलाओं को कुपोषण मुक्त रखने की शपथ दिलाई तथा एनीमिया, डायरिया से बचाव, हाथ धुलाई और स्वच्छता के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से निकाली गई इस रैली में महिलाओं और बच्चों के खान-पान पर ध्यान देने के अलावा खाद्य सामग्री में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं को भी खान-पान में बरते जाने वाले परहेज और गर्भ के दौरान रखे जाने वाले सावधानियों की भी जानकारी दी गई। साथ ही शिशु को जन्म के पहले एक हजार दिन तक दिए जाने वाले भोजन और टीकाकरण की भी जानकारी दी गई। जागरुकता रैली में अदाणी फाउंडेशन से जुड़ी प्रीति कुमारी और संजू मिश्रा के अलावा क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका ललिता देवी और पोषण सखी रेणु देवी ने भी हिस्सा लिया।
This post has already been read 7994 times!