शहर मे गंदगी का अंबार लोगो को कंपनी कर रही है परेशान

गोड्डा। नगर परिषद् क्षेत्र मे कूड़ा का अंबार लगा है । वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने बताया की जबसे नगर परिषद ने कुड़ा उठाव का कार्य प्राइवेट कंपनी के हवाले दिया है,तभी से कुड़ा ना समय पर उठाया जाता है ना ही नाली सफाई का कुड़ा समय पर उठता है। घर घर कुड़ा उठाव का कंपनी चार्ज करती है, मगर चुनाव के बाद से अबतक कंपनी नियमित सफाई कार्य सुचारू रूप से नहीं कर पाई है, जिससे नगर वासियो को तीन से चार दिन घर पर ही कुड़ा स्टोक रखना पड़ता है जिससे घरो मे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है जिससे कई गंभीर बीमारी बढ़ने की आशंका लोगों द्वारा जताई जा रही हैं ।पार्षद श्री गाडिया ने बताया की शहर के मुख्य मार्ग पर दो शिफ्ट मे कुड़ा उठाव का प्रावधान कंपनी की तरफ से किया गया है जिसमे एक बार सुबह फिर देर रात्रि मे एक बार,समझ मे ये नही आता की जब रात्रि शिफ्ट मे कुड़ा का उठाव कर लिया जाता है तो अहले सुबह कूड़े का ढेर कहाँ से आता है ।कंपनी ने मैनेजर समेत कई सुपरवाजरो को मोटी तनख्वाह देकर केवल देख रेख के लिए रखा है फिर शहर मे व्यवस्था दुरूस्त क्यों नहीं होतीं।कही रात्रि सिप्ट के नाम पर खानापूर्ती कर के कंपनी को और नगर विकास को चुना तो नही लगाया जा रहा है।कंपनी अगर पार्षद को देख रेख का जिम्मा दे तो शहर पूर्णतः साफ दिखेगा, अथवा कंपनी वापस जाये नगर परिषद शहर को साफ रखने मे सक्षम है।

This post has already been read 8645 times!

Sharing this

Related posts