एकता ट्रष्ट द्वारा निर्मल महतो को श्रृद्धांजलि दी गई

गोड्डा। अखिल भारतीय आदिबासि कुड़मि महासभा के संरक्षण में 8 अगस्त को झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो का 33वां शहादत दिवस पर एस बी टेक्नो स्कूल रंगमटिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता ऐकता ट्रष्ट के संस्थापक सदस्य संजीव कुमार महतो ने किया जबकि संचालन ऐकता ट्रष्ट के संयोजक सदस्य रजनीकांत महतो ने किया। श्रद्धांजली सभा में सर्वप्रथम शहीद निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण किया गया वो धप अगरबत्ती दिखाया गया उसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजली सभा में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए संस्थापक सदस्य संजीव कुमार महतो ने कहा कि निर्मल महतो के चमत्कारी नेतृत्व ने झारखंड आंदोलन को मजबूती प्रदान किया । आज जिस झारखंड को हमलोग ने राज्य के रुप में पाया है यह निर्मल दा के नेतृत्व व शहादत से ही हुआ है। रजनीकांत महतो ने कहा कि निर्मल महतो सर्व गुण संपन्न नेता थे । उनका नेतृत्व बेमिसाल था जिसके कारण कम समय में ही पूरे झारखंडी जन-मानस का चहेता नेता बने और आज भी हर झारखंड वासी उन्हें अपने हृदय में बसा के रखी है। अविनाश महतो पटेल ने कहा कि निर्मल महतो के शहादत को झारखंड कभी भुले नहीं पायेगा। उनके हत्यारों को सजा दे सरकार। दयानंद महतो भारती ने कहा कि निर्मल महतो के शहादत का कर्ज निर्मल दा के स्वप्नों का झारखंड बनाकर चूकाने की कौशिश करना चाहिए हर एक झारखंडी को। मौके पर संजीव कुमार महतो , रजनीकांत महतो, अविनाश महतो पटेल, दयानंद महतो भारती, तरेश कुमार महतो, श्रीधर महतो, प्रदीप महतो , पंकज महतो, पप्पू राज, दीपक आदि उपस्थित हुए।

This post has already been read 9826 times!

Sharing this

Related posts