गोड्डा। जिले के बुआरीजोर थाना अंतर्गत मंगरा गांव के पास गुरुवार रात आपसी विवाद में ललमटिया खान क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम कर रहे मसीद हेंब्रम (32) की बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। घटना को लेकर मसीद हेंब्रम ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मसीद अपने रिश्तेदार के घर बोआरीजोर आया था, जहां उसने कुछ साथियों के साथ शराब पी। इस दौरान उनमें कहासुनी हो गई। मसीद वहीं अपनी बाइक छोड़कर चला गया। शुक्रवार सुबह जब बाइक लेने गया तो देखा कि उसकी बाइक जला दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
This post has already been read 9222 times!