रामगढ़। पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ सोमवार को अर्धनग्न कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से समाहरणालय तक अर्धनग्न अवस्था में साइकिल मार्च करते हुए पहुंचे। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ डीसी संदीप सिंह को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रतिनिधियों ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम में वृद्धि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। कांग्रेस नेताओं ने मूल्य वृद्धि वापस नहीं लिए जाने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में शहजाद खान, पंकज कुमार महतो, सुधीर कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
This post has already been read 7515 times!