लंदन। भगोड़ा भारतीय कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी। अदालत यह तय करेगी कि माल्या के खिलाफ जारी प्रत्यर्पण आदेश को रद्द किया जाए या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर माल्या की अपील खारिज हो जाती हे तो उसे अगले 28 दिनों में भारत वापस लाया जा सकता है। अदालत भगोड़ा कारोबारी की अपील पर मंगलवार आपराह्न तीन बजे करेगी। विदित हो कि लंदन की एक अदालत ने विजय माल्या को भारत के बैंकों से पैसों की धोखाधड़ी कर फरार होने के मामले में उसे प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था। इसी आदेश के खिलाफ उसने याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने उस मांग को ठुकरा दिया था। उधर, भारतीय एजेंसियां माल्या के प्रत्यर्पण के लिए अदालत से लेकर प्रशासन स्तर तक सक्रिय है। वे घोटालेबाज कारोबारी को जल्द भारत लाना चाहते हैं। वह भारतीय बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये डकार चुका है।
This post has already been read 6861 times!