रांची । रांची के सेक्टर-2 के भूसुर टीओपी के सीआरपीएफ कैम्प के नजदीक अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सेक्टर-2 मदन खटाल निवासी लखन यादव के रूप में हुई है। सोमवार देर रात करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि सीआरपीएफ कैंप के पास एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि युवक गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल हत्या के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है।
This post has already been read 6329 times!