विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद कार्यालय परिसर में लगाएं गए 16 पौधा

गुमला: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद कार्यालय परिसर में नगर परिषद अध्यक्ष दीपनारायण उराँव की अगुवाई में 16 वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, नगर परिषद पदाधिकारी हातिम ताई राय सहित कार्यालय के अन्य पदाधिकारी व कर्मियों ने पौधारोपण किया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष दीपनारायण उराँव ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए कहा, शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढ़ियों का मौलिक अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। उन्होंने कहा पर्यावरण प्रदुषण से भूमि का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सकें। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वातावरण का बदलना जैसी गंभीर समस्याओं का पौधारोपण द्वारा ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने व सुरक्षित रखना चाहिए ताकि पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सके तथा पर्यावरण की हानिकारक गैसों को नियंत्रित किया जा सके। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिदिन वाहनों तथा जीवन को सुखमय बनाने वाली वस्तुओं जैसे रेफ्रिजरेटर तथा एसी आदि की संख्या बढ़ती जा रही है। जो ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा दे रहे है। ऐसे में पौधारोपण करके ही हम मानवता को राहत पहुंचा सकते है। पौधारोपण से जहां एक और पर्यावरण संतुलन होगा वहीं दूसरी ओर इससे प्रदूषण को कम करके भूमिगत जल स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी।*पौधारोपण पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के साथ-साथ भूमि के कटाव को भी रोकता है। प्रत्येक नागरिक को इसको अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझते हुए वृक्षारोपण के रूप में पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं रखने में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए।

This post has already been read 9648 times!

Sharing this

Related posts