आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगी : अन्नपूर्णा देवी

कोडरमा । कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया शहर के झण्डा चौक के समीप शनिवार को कोडरमा संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित सांसद अन्नपूर्णा देवी का अभिनंदन किया गया। सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आपने मुझपर जो विश्वास किया है, उसे कभी टूटने नहीं दूंगी। क्षेत्र के हित के लिए पहले भी तत्पर थी और आगे भी रहूंगी।

कहा कि मैं आपके घर की बहू बेटी हूं आपने जो आशीर्वाद देकर हमें सांसद बनाया है। इसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं। आपके हर सुख दुख में आपके साथ कदम से कदम मिलाकर इस लोकसभा का विकास करूंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री रघुवर दास का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ मैं भी उनके पद चिन्हों में चल कर विकास करूंगी। वहीं प्रदेश की शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने अन्नपूर्णा देवी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अब मिलकर पूरे क्षेत्र का विकास होगा।

This post has already been read 9621 times!

Sharing this

Related posts