रामगढ़। हजारीबाग में एक होटल में कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल साहू के कमरे से 22 लाख रुपये की बरामद होने की घटना को भाजपा के उम्मीदवार जयंत सिन्हा अब जनता के बीच भुनाने में लगे हैं।
जयंत सिन्हा ने सोमवार को रामगढ़ में बिजुलिया में बने अपने चुनाव कार्यालय में कहा कि विपक्षी उम्मीदवार गोपाल साहू उनके पिता तुल्य हैं, पर वे लोकतंत्र कमजोर कर रहे हैं। साहू जिस तरीके से धन बल का गैरकानूनी तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं, यही वजह है कि वह जनता के बीच अपना विश्वास भी खो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कर रही है और लोकतंत्र की नींव ही चुनावी प्रक्रिया है। चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अपनी गलत इमेज लोगों के सामने ला रहे हैं। यही वजह है कि लोग उनसे विकास कार्याें की उम्मीद भी नहीं सकतेे। उन्होंने साहू को आदर्श आचार संहिता का पालन करने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि गोपाल साहू जिस तरीके से वोट खरीदने में लगे हैं, उससे तो पूरा चुनाव ही गड़बड़ हो जाएगा। आज हर पार्टी के नेता को लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए।
This post has already been read 7962 times!