देहरादून। शादी सीजन के होने बाद भी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को देहरादून सर्राफा बाजार में लिवाली कम होने से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इससे शुद्ध सोना 160 रुपये टूटकर 32690 रुपये आ गया, वहीं चांदी 100 रुपये फिसलकर 38600 रुपये दर्ज की गई। देहरादून सर्राफा मंगलवार को खुलते ही महंगी धातु सोने-चांदी के भाव में नरमी देखने को मिला। पीली धातु सोना 160 रुपये नीचे आकर 32690 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई, जबकि गिन्नी 150 रुपये फिसलकर 26159 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बना हुआ है। वहीं चांदी 100 रुपये घटकर 38600 रुपये प्रतिकिलो ग्राम पर बना हुआ है, जबकि चांदी सिक्का 490 रुपये और चांदी तोला 390 रुपये के साथ प्रति दस ग्राम स्थिर बना हुआ है। कारोबार से जुड़े लोगोहं का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने की प्रति घटती मांगों से दामों में गिरावट का असर देखा जा रहा है। औद्योगिक इकाईयों में चांदी निर्माताओं के रुझान कम होने से चांदी की कीमतों पर प्रभाव है।
This post has already been read 6299 times!