कुजू से 66 टन अवैध कोयला बरामद

रामगढ़। जिले में अवैध कोयले के कारोबार पर जिला प्रशासन ने गुरुवार की रात एक बार फिर गाज गिराई है। एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर कुज्जू ओपी क्षेत्र के बनवार जंगली क्षेत्र में बने कब्रिस्तान के पीछे पुलिस ने छापेमारी की। इस स्थान से पुलिस को लगभग 66 टन कोयला अवैध तरीके से रखा हुआ मिला। एसपी ने बताया कि कोयला तस्करों के द्वारा कब्रिस्तान के पीछे खाली स्थान में यह कोयला जमा करके रखा गया था। रात उस कोयले को ट्रकों में लादकर बिहार और यूपी भेजने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वहां पर छापेमारी कर अवैध कोयले को जब्त कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार इस अवैध कोयले के कारोबार के पीछे घाटो निवासी कामेश्वर मरांडी और तोपा निवासी मुमताज नामक व्यक्ति का हाथ है। बताया जा रहा है कि कामेश्वर मरांडी और मुमताज के द्वारा ही वहां पर साइकिल से कोयले की खरीदारी की जा रही थी। इस छापेमारी दल में मांडू इंस्पेक्टर, मांडू थाना प्रभारी और कुजू ओपी प्रभारी शामिल थे।

This post has already been read 11935 times!

Sharing this

Related posts