रामटहल चौधरी निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

रांची : लंबे इंतजार के बाद बीजेपी द्वारा झारखंड के तीनों सीट रांची, चतरा, कोडरमा से उम्‍मीदवार की घोषणा करने के बाद रांची सांसद रामटहल चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. रांची सीट से अपना पत्‍ता कटता देख रामटहल चौधरी पहले ही बगावत पर उतर गये थे. उन्‍होंने कहा था कि पार्टी उन्‍हें टिकट दे या ना दे, वे चुनाव जरूर लड़ेंगे और जीतकर दिखायेंगे.

रांची सीट से उम्‍मीदवार की घोषणा होने के बाद रामटहल चौधरी ने न्‍यूज 11 से बातचीत में कहा कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. 17 अप्रैल को नामांकन करेंगे. उन्‍होंने कहा कि पार्टी की नजर में वे रिटायर हो गये हैं, मगर जनता की नजर में नहीं. उन्‍होंने कहा कि पार्टी ने उन्‍हें नहीं समझा.

This post has already been read 8716 times!

Sharing this

Related posts