कपड़ो से लदी टैंकर में लगी आग, लाखो का कपड़ा जलकर राख

बरही: बरही रसोईया धमना टोल प्लाज़ा के समीप ट्रक संख्या एमएच07-5454 में आग लग गया। जिससे ट्रक पर लदा लाखो का कपड़ा जलकर राख हो गया। बताते चले आज रसोईया धमना में एक बृद्ध महिला की मृत्यु हुई थी, जिसके अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा निकाली गई थी। जानकारी के मुताबिक शव यात्रा में मौजूद कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे, इसी बीच बरही दिल्ली जा रही ट्रक में पटाखे की चिंगारी लगने से आग लग गई, जिससे ट्रक में लदा रूपा कम्पनी का गंजी व बनियान में आग लग गई। जैसे ही ड्राइवर को आग लगने का आभास हुआ, ड्राइवर ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए गाड़ी को रोड के नीचे खाई में उतार दिया। जिससे ट्रक में हवा प्रवेश न हो। जिससे आग ज्यादा न फैले, घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन वाहन पहुंची। तबतक ट्रक में लदा पचास प्रतिशत कपड़ा को आग बुझा कर बचा लिया। स्थानीय लोगो ने भी आग बुझाने में काफी सहयोग किया। घटना की जानकारी मिलते ही बरही थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षण ललित कुमार व एसआई सिकंदर सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर माहौल को शांत करवाया और आग से बचे कपड़े को सही सलामत सुरक्षित जगह पर पहुँचाया।

This post has already been read 8456 times!

Sharing this

Related posts