रामनवमी जुलूस के दौरान दो ड्रोन कैमरों से होगी निगरानीः एसडीपीओ

मेदिनीनगर। शहर में रामनवमी जुलूस के दौरान लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रहा है। प्रशासन इस बार दो ड्रोन कैमरों की मदद से रामनवमी जुलूस की निगरानी करेगा। 
मंगलवार को हुसैनाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि रामनवमी के दौरान क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रखना प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि इस बार दो ड्रोन कैमरों से रामनवमी जुलूस की निगरानी होगी। उन्होंने सभी से लोस चुनाव के मद्देनजर शहर में लगी धारा 144 का पालन करते हुए पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने बताया कि रामनवमी पर्व के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस-प्रशासन की विशेष नजर रहेगी और शराब पर पूर्णरूप से पाबंदी रहेगी। सात अप्रैल को शांति समिति की दोबारा बैठक होगी और सामूहिक रूप से जुलूूस मार्ग का निरीक्षण किया जायेगा। बैठक में प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी, नगर अध्यक्ष शशि कुमार, उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रेश्वर प्रसाद, भाजपा नेता ललन कुमार सिंह और रामप्रवेश चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

This post has already been read 10314 times!

Sharing this

Related posts