मुंबई। कलाकारों के अच्छे काम की तारीफ की जानी चाहिए चाहे वो फिल्म के किसी विभाग से जुड़ा हो। यहां हम मेकअप आर्टिस्ट अरविंद ठाकुर की बात करेंगे, जिन्होंने कठपुतली पर आधारित एक थ्रिलर फिल्म लिखी और उसका निर्देशन भी किया। यह फिल्म जब उन्होंने अभिनेता गुरमीत चौधरी को दिखाई तो वह दंग रह गए। गुरमीत अरविंद के काम से इतने खुश हुए कि उन्होंने खुद ही इसके प्रमोशन से जुड़ने का फैसला किया। बता दें कि अरविंद गुरमीत के साथ उनके टीवी शो “रामायण” से जुड़े हैं। गुरमीत कहते हैं कि अरविंद दादा एक बहुत ही रचनात्मक व्यक्ति हैं। वह प्रोस्थेटिक मेकअप और रियल लुक निर्माण जैसे प्रकार के क्रिएटिव में शामिल हैं। गुरमीत कहते हैं कि प्रतिभा को हमेशा आगे बढ़ावा देना चाहिए। एक दिन वैनिटी वैन में जब उन्होंने मुझे अपनी थ्रिलर फिल्म की झलक दिखाई तो मैं पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो गया और मुझे लगा कि अगर इस फिल्म की ठीक तरह से डबिंग की जाए तो इस फिल्म से जुडी भावनाएं काफी अच्छी तरह से सामने आ पाएंगी इसलिए मैंने और देबीना ने इस फिल्म के लीड को अपनी आवाज़ दी और अन्य सहायक किरदार को मेरे दोस्तों द्वारा डब किया गया। डबिंग के बाद जब मैंने पूरी फिल्म देखी तो मैं ख़ुशी से झूम उठा और मुझे लगा कि यह फिल्म दर्शकों तक पहुंचनी चाहिए और इस तरह देबिना और मैंने आपसी सहमती से इसे दर्शकों तक ले जाने का फैसला लिया।
This post has already been read 6695 times!