झुमरी तिलैया: कोडरमा जिला चित्रांश महिला समिति की एक बैठक आज दिनांक 1 अप्रैल 2019 दिन सोमवार को वरिष्ठ सदस्य अनुपमा वर्मा जी के घर पर आयोजित की गईl बैठक की अध्यक्षता चित्रांश महिला समिति के अध्यक्ष प्रीति सहाय ने किया जबकि संचालन कोषाध्यक्ष हेमा सिन्हा एवं प्रवक्ता सारिका सिन्हा ने संयुक्त रूप से कियाl मौके पर उपस्थित नाम चित्रांश महिलाओं ने आगामी 5 मई 2019 दिन रविवार को मदर्स डे के उपलक्ष में समिति की अगली बैठक आयोजित करने की सहमति बनाई जो कोषाध्यक्ष हेमा सिन्हा के निवास स्थान पर आयोजित की जाएगीl बैठक में मुख्य रूप से बेबी सिन्हा रानी श्रीवास्तव इस्मिता सिन्हा रंजीता सिन्हा विभा सिन्हा अनुपमा सिन्हा सहित अन्य चित्रांश महिला उपस्थित हुईl धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ सदस्य बेबी सिन्हा ने कियाl
This post has already been read 7164 times!