साज ने दी बंबई रफू मास्टर को स्वरांजलि

गोड्डा : स्थानीय साज म्यूजिकल ट्रस्ट के स्थापना दिवस व अपने जमाने के मशहूर कव्वाल मो. इलियास उर्फ बम्बई रफुमास्टर की पुण्यतिथि पर गायकों ने स्वरांजलि के तहत एक से बढ़कर एक प्रस्तूति दी। सोमवार शाम स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय पी. एम. कुजूर के साथ बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत सिंह, धनन्जय त्रिवेदी, एडीपीओ शम्भूदत्त मिश्रा, कला सँस्कृति संयोजक सुरजीत झा, समाजसेवी सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा, गोड्डा कॉलेज के प्रो. रणविजय सिंह एवं टेंडर हर्ट की निदेशिका आरती सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत सम्बोधन साज के अध्यक्ष मो. इस्लाम ने किया। कलाकारों में जहां मो. इस्लाम, कौशल किशोर झा उर्फ बिट्टु, मो. जावेद, मो. शहनवाज,  रमन कुमार झा, हर्षिता व मानसी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तूति दी वहीं साजिन्दों में शहवाज, संजय कुमार व प्रदीप ने गायकों का खूब साथ दिया। इस अवसर पर डॉन बोस्को के निदेशक अमित राय, ब्लू ओशियन कोचिंग के निदेशक मनीष कुमार, डीएवी इंटरनेशनल के निदेशक लक्ष्मण कुमार, संजीव झा, वार्ड पार्षद संजीव गुप्ता, मो. इम्तियाज भारती, अमरेंद्र सिंह बिट्टु, बम्बई रफ्फुमास्टर की पुत्री शहनाज खातून व दामाद सागर आनन्द, भानु प्रताप सिंह, अमित कुमार अप्पु, गोल्डन जानी, कौशल ठाकुर, गुड्डु सहाय, मो. इब्राहिम, मो. आदिल सहित अनेक संगीत प्रेमी श्रोता उपस्थित थे।

This post has already been read 8391 times!

Sharing this

Related posts