धनबाद । धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में डुमरी दो नंबर निवासी 55 वर्षीय भोला सिंह को अज्ञात अपराधियो ने शनिवार देर रात झरिया थाना क्षेत्र के फुसबंग्ला में अवैध शराब दुकान के समीप गोली मारकर हत्या कर दी ।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि घटना की खबर मिलने के बाद झरिया व जोड़ापोखर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोली लगने गंभीर रूप से घायल भोला को उठाकर धनबाद पीएमसीएच में ले गयी जहां चिकित्सकों ने जांंच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।
वहीं घटना को लेकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी सत्यम कुमार एवं झरिया पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर रहे है । वही पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है। मोटरसाइकिल कौन लेकर आया था , इसकी जानकारी पुलिस को नही मिल पायी है।
सूत्रों के अनुसार फुसबंग्ला में चार पांच होटल में अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है। शनिवार देर रात नारायण होटल में भोला सिंह जैसे ही पहुंचे तो ताबड़तोड़ तीन गोली चली थी। सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि घटना की सूचना मिली है घटना को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा।
This post has already been read 6712 times!