रांची। झारखंड की राजधानी रांची के एस एस मेमोरियल कॉलेज छात्र संघ के नेता आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में शनिवार को विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ शमशुन निहार से मुलाकात की।
छात्रों ने बिना हेलमेट एवं लाइसेंस के दो पहिया वाहन कॉलेज परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। आशुतोष ने बताया कि बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों से काफी छात्रों की दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। इसको देखते हुए छात्र छात्राओं द्वाारा जागरूकता अभियान के तहत प्राचार्य से निवेदन किया गया कि इस नियम का पालन करने का दिशा में निर्देश दें।
इस अवसर पर शमशुन निहार ने कहा कि जीवन अनमोल है। इसकी रक्षा करना हम सबकी पहली प्राथमिकता है।इसका सख्ती से पालन होगा। इस अवसर पर छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी, दीपक दुबे,अंकित रंजन,अनिकेत सिंह, अंकित कुमार सिंह,पॉली झा,सुमित,ज्ञान,कामख्या, आदि कई विद्यर्थिगण उपस्थित थे।
This post has already been read 7354 times!