जमशेदपुर : मख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे ललित दास की बारात गुरुवार की शाम बड़े धूमधाम से निकली. बारात में सीएम अपने परिवार के लोगों के साथ जमकर नाचते नजर आये. ललित दास की बारात मुख्यमंत्री आवास से भालूबासा स्थित शितला मंदिर पहुंची, जहां दुल्हा बने सीएम के बेटे ने पूजा की. जिसके बाद बारात सीएम के पैतृक आवास से टाटानगर के लिए रवाना होगी.
बता दें कि कल यानी आठ मार्च को सीएम के बेटे ललित दास की शादी पूर्णिमा साहू के साथ है. जिसके लिए बारात जमशेदपुर रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी है. जहां से बारात छत्तीसगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.
This post has already been read 11026 times!