रांची : गोड्डा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पार्टी द्वारा दी गई भेंट स्वरूप बाबा बैद्यनाथ की उल्टी तस्वीर का मसला अब सियासी हो चला है. हालांकि इस तस्वीर को लेकर विपक्ष के हमले का बीजेपी ने भी जवाब दे दिया है.
बाबा बैद्यनाथ ने दिया संकेत : विपक्ष
बाबा बैद्यनाथ की उल्टी तस्वीर पर विपक्ष खूब चुटकी ले रहा है. गोड्डा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पार्टी द्वारा भेंट स्वरूप दी गई बाबा बैद्यनाथ की उल्टी तस्वीर का मसला अब सियासी हो चला है. विपक्ष इस तस्वीर को लेकर कई तरह के कयास और मायने निकाल रहा है. राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी जेएमएम के मुताबिक अमित शाह का इससे पहले दो बार दौरा रद्द हो चुका था बाबा की मर्जी नहीं थी कि शाह गोड्डा की धरती पर आएं, लेकिन अमित शाह जबरदस्ती आए लिहाज़ा धार्मिक पाखंड वाले लोगों को बाबा ने अपना प्रकोप दिखा दिया है. संथाल की तीन सीट क्या बीजेपी झारखंड की सभी 14 सीटें हारने जा रही है. बाबा बैद्यनाथ ने इसके संकेत भाजपाइयों को दे दिया है.
This post has already been read 9545 times!